एक ही जैकेट और जूते आठ साल तक पहनते रहे बराक ओबामा

ओबामाइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
Image captionपूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा
1 - बराक ओबामा की 8 साल पुरानी जैकेट
अमरीका की पूर्व फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा ने हाल ही में बताया कि बराक़ ओबामा अपने दोनों राष्ट्रपति कार्यकालों के दौरान एक ही जैकेट और जूतों को पहनते रहे.
पढ़ें पूरी ख़बर

2 - म्यांमार में चूहों की आबादी बढ़ने से भूकंप की आशंका

चूहेइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
म्यांमार में अचानक से चूहों की आबादी बढ़ने के बाद भूकंप और सूनामी जैसी प्राकृतिक आपदा सामने आने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, चूहों से फैलने वाली बीमारी को रोकने के लिए स्थानीय नागरिकों को चूहे मारने के लिए धनराशि भी दी जा रही है.
पढ़ें पूरी ख़बर
3 - घर जाते वक्त डिलिवरी करते हुए जाएं
वॉल मार्टइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
वॉलमार्ट ने अपने कर्मचारियों से ऑफिस से घर जाते वक्त ग्राहकों को उनके ऑनलाइन ऑर्डर्स की डिलीवरी करने को कहा है.
पढ़ें पूरी ख़बर

4 - रॉक बैंड रेडियोहेड ने जब स्टेज़ छोड़ा

थॉम योर्के ने साल 1997 के शो के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब वह स्टेज़ छोड़ने को तैयार हो गए थे.
पढ़ें पूरी ख़बर

5 - प्रिंटर छोड़ रहा है सीक्रेट कोड

अगर आप अपने प्रिंटर से कुछ अहम डॉक्यूमेंट्स प्रिंट कर रहे हैं तो ये जान लीजिए कि ऐसा संभव है कि आपका प्रिंटर डॉक्यूमेंट्स पर एक सीक्रेट कोड प्रिंट कर रहा हो.
पढ़ें पूरी ख़बर

6 - कुत्तों और भेड़ियों को भी नहीं पसंद भेदभाव

कुत्ते और भेड़िए को भी भेदभाव पसंद नहीं है. इसे जानकर आपको हैरान नहीं होना चाहिए क्योंकि यह बात पूरी तरह से सच है और शोध पर आधारित है.
पढ़ें पूरी ख़बर
7 - स्टीफ़न हॉकिंग से भी ज़्यादा आई क्यू
क्या आपको पता है कि स्टीफ़न हॉकिंग से भी ज़्यादा आई क्यू वाला एक बच्चा सामने आया है.
पढ़ें पूरी ख़बर

8 - मोटर साइकिल रेस में 146 की मौत

रेसइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
टीटी मोटर साइकिल रेस की बात करें तो अब तक इस रेस में 146 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें पूरी ख़बर
- ऐसा ग्रह जिस पर है 4000 डिग्री सेल्सियस तापमान
ग्रहइमेज कॉपीरइटNASA
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ग्रह खोजने में सफलता पाई है जिसकी सतह का तापमान 4000 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर है.
पढ़ें पूरी ख़बर
10 - एड शीरेन ने हाल ही में जस्टिन बीबर को पहुंचाई चोट
26 साल के सिंगर एड शीरेन ने माना है कि हाल ही में उन्होंने जस्टिन बीबर को मज़ाक में चोट पहुंचा दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Comments