'राष्ट्र सर्वोच्च है और राष्ट्र का नाम हिंदू राष्ट्र है'

एमजी वैद्यइमेज कॉपीरइटPTI
इकॉनामिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ग्रैंड ओल्ड मैन एमजी वैद्य ने कहा है, "राष्ट्र सर्वोच्च है और राष्ट्र का नाम हिंदू राष्ट्र है."
उन्होंने इस इंटरव्यू में ये भी कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर राउंडटेबल कांफ्रेंस होनी चाहिए जिसमें पता लगाया जा सके कि कश्मीरी आख़िर में चाहते क्या हैं?
उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन साल के कामकाज से लोग काफ़ी ख़ुश हैं.
वकील (फ़ाइल फोटो)इमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक केंद्र सरकार ने निचली अदालतों में जजों के खाली पदों को भरने के लिए कई मॉडल सुझाए हैं.
इन सुझावों में नीट जैसी परीक्षा आयोजित करने का भी प्रस्ताव है. यानी जिस तरह से सीबीएसई मेडिकल के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कराती है, वैसी ही परीक्षा जजों की नियुक्ति के लिए भी हो सकती है.
क़ानून मंत्रालय के सचिव (न्याय) ने सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल को इस संबंध में पत्र लिखा है.
नसीम ज़ैदीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से कहा है कि उसे उन पार्टियों या लोगों के ख़िलाफ़ अवमानना की कार्रवाई करने का अधिकार मिले जो उसकी छवि को धूमिल कर रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक आयोग ने इस संबंध में क़ानून मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र में 1971 के कोर्ट की अवमानना क़ानून में संशोधन की मांग की गई है. ख़बर के मुताबिक ये पत्र एक महीने पहले लिखा गया था और क़ानून मंत्रालय अभी इस पर विचार कर रहा है.
फ़ाइल फोटोइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
द हिंदू के मुताबिक पेट्रोल और डीज़ल कीमतों के रोज़ाना निर्धारण के विरोध में देशभर के पेट्रोल पंप मालिकों ने 16 जून को हड़ताल का एलान किया है.
ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स फ़ेडरेशन ने ये भी कहा है कि अगर फ़ैसले को वापस नहीं लिया गया तो वे 24 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ भारत के अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी इस पद से मुक्त होना चाहते हैं. अख़बार के अनुसार रोहतगी ने अगला कार्यकाल लेने से इनकार कर दिया है. रोहतगी पिछले तीन साल से ये ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं.

Comments