मेरठ: शौहर ने डाक से भेजा तलाकनामा, महिला ने मानने से किया इनकार

मेरठ: शौहर ने डाक से भेजा तलाकनामा, महिला ने मानने से किया इनकार
मेरठ तीन तलाक पीड़िता रुखसाना

Updated: May 5, 2017, 8:04 AM IST
देशभर  में तीन तलाक़ के मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है. अब तीन तलाक पीड़ित महिलाएं भी खुलकर सामने आ रही हैं और इस एक तरफे फैसले के खिलाफ आवाज उठा रही है. ऐसा ही एक ताज़ा मामला मेरठ से सामने आया है जहां एक शौहर ने अपनी पत्नी को डाक से तलाकनामा लिखकर भेजा है. महिला इस तरह तलाक दिए जाने को गलत बता रही और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

मामला मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है, जहां तीन साल पहले रुखसाना की शादी  हुमायुनगर निवासी एजाजुद्दीन से हुई थी. पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में गाड़ी और पैसों की डिमांड कर रहे थे.

रुखसाना ने बताया कि गुरुवार को घर पर एक डाकिया आया उसने एक खत दिया. जब उसने खत को खोला तो उसके पैरों टेल जमीन खिसक गई. खत में रुखसाना के पति ने तलाकनामा लिख कर भेजा था.

फ़िलहाल पीड़ित महिला ने इस तरह तलाक दिए जाने को गलत बता रही है और कह रही है कि यह तलाक नहीं है. अब रुखसाना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है.

वहींजब इस पूरे मामले में धर्म गुरुओं से बात हुई तो मुस्लिम धर्म गुरु जैनुस राशिदीन ने बताया कि अगर खत उसके पति ने भेजा है तो तलाक हो गया. साथ ही कहा कि पत्नी के न मानने से तलाक को नहीं टाला जा सकता.

बता दें पीड़ित रुखसाना का एक बेटा भी है. अब इस तरह तलाक दिए जाने से रुखसाना गहरे सदमे में है.

Comments