केदारनाथ को बचाएगी ये दीवार

केदारनाथ मंदिरImage copyrightKULDEEP BANGARI NIM
केदारनाथ मंदिर और उसके आस-पास के इलाक़ों की सुरक्षा अब एक तीन-स्तरीय दीवार तैयार हो रही है.
2013 में पहाड़ में ऊंचाई पर भारी बारिश से मंदाकिनी में बाढ़ आ गई थी और नदी रास्ता बदलकर केदारनाथ की तरफ़ आ गई थी.
केदारनाथ मंदिरImage copyrightKULDEEP BANGARI NIM
Image captionजुलाई, 2013 में आपदा के बाद केदारनाथ मंदिर
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पानी और उसके साथ आए मलबे की चपेट में आकर साढ़े पांच हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी, करीब साढ़े चार हज़ार घायल हो गए थे और पांच लाख लोग सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित हुए थे.
Image copyrightKULDEEP BANGARI NIM
ऐसी आपदा फिर न हो इसे रोकने के लिए एक तीन-स्तरीय दीवार बनाई जा रही है. इस काम की ज़िम्मेदारी है नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पास है. एनआइएम के सोनप्रयाग बेस कैंप के इंचार्ज मनोज सेमवाल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट नब्बे फ़ीसदी पूरा हो चुका है.
Image copyrightKULDEEP BANGARI NIM
पहली दीवार मंदाकिनी और सरस्वती नदी के रास्ते को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है. 2013 में मंदाकिनी रास्ता बदलकर केदारनाथ मंदिर की तरफ आ गई थी. ए शेप की यह दीवार पत्थरों से बनाई गई है और इसे गैबिन वॉल कहते हैं.
गैबिन वॉलImage copyrightKULDEEP BANGARI NIM
Image captionगैबिन वॉल.
यह गैबिन वॉल पानी को नीचे मंदिर की ओर आने से रोकने के लिए तैयार की गई है. अगर पानी बहुत अधिक तेज़ होगा तो यह उसके वेग को कम कर देगी.
Image copyrightKULDEEP BANGARI NIM
दूसरी दीवार छह मीटर की रॉकनेट जाली है जो दो मीटर ज़मीन के अंदर और चार मीटर बाहर है. यह दीवार पानी में आने वाले बड़े बोल्डरों को रोक देगी.
Image copyrightKULDEEP BANGARI NIM
2013 की आपदा में सबसे ज़्यादा नुक़सान पानी के साथ बड़े पत्थरों से ही हुआ था. एक जापानी कंपनी द्वारा बनाई गई यह रॉकनेट इको फ्रेंडली है.
Image copyrightKULDEEP BANGARI NIM
रॉकनेट को पार कर जो पानी आ जाएगा उसे अर्ध-अंडाकार तीसरी दीवार डायवर्ट कर देगी और पानी एक ओर मंदाकिनी और दूसरी ओर सरस्वती में चला जाएगा. 350 मीटर लंबी और छह मीटर ऊंचाई की यह दीवार पूरी तरह कंक्रीट की बनी हुई है और दो मीटर ज़मीन के अंदर और चार मीटर बाहर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Comments