राष्ट्रपति डुटर्टे की गाली के बाद ओबामा का इनकार

राष्ट्रपति ओबामा ने लाओस में होने जा रहे आसियान शिखर सम्मेलन में फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे से मिलने से इनकार कर दिया है.
शिखर सम्मेलन के लिए जाने से पहले पूछे गए एक सवाल के जवाब में डुटर्टे ने ओबामा के लिए बेहद भद्दी गाली का इस्तेमाल किया था.
व्हाइट हाऊस के अधिकारियों के मुताबिक़ अब राष्ट्रपति ओबामा दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्वेन ही से मुलाक़ात करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामाImage copyrightEUROPEAN PHOTOPRESS AGENCY
डुटर्टे ने ओबामा को 'मां की गाली' देते हुए कहा था कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें.
दोनों नेताओं के बीच मंगवार को बैठक प्रस्तावित थी.
लाओस रवाना होने से पहले इस संबंध में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डुटर्टे ने कहा, "आपको सम्मान करना होगा. केवल प्रश्न पूछने और बयान देने से काम नहीं चलेगा. अगर 'वैश्यापुत्र' ने ऐसा किया तो मैं मुंहतोड़ जवाब दूंगा."
उन्होंने कहा कि फिलीपींस एक संप्रभु राष्ट्र है और उनकी मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं.

Comments