यूपी के डीजीपी ने खुद पर चलवाई टेज़र गन

Image copyrightUP POLICE TWITTER
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जावीद अहमद का खुद पर टेजर गन का परीक्षण कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईपीएस एसोसिएशन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.
ये एक पिस्टल टाइप का नॉन लेथल गन है. इससे डार्ट की तरह इलेक्ट्रोड्स निकलते हैं.
ये शरीर पर लगने के बाद इलेक्ट्रो शॉक देती है. जिस आदमी को यह डार्ट लगती है वह दो मिनट के लिए बेहोश हो जाता है. हालांकि थोड़ी बाद वो फिर नॉर्मल हो जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि टेजर गन शॉट के बाद इसके असर से डीजीपी ज़मीन पर गिर जाते हैं. उनके दो सहयोगी उन्हें बाहों से सहारा दिए हुए हैं.
इसके कुछ देर पर डीजीपी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
टेजर गन का इस्तेमाल हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Comments