बिहार के मधुबनी जिले के बसैठ में हुई एक बस दुर्घटना में कम-से-कम 36 लोग मारे गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक घटना में हताहत हुए लोगों की तादाद बढ़ सकती है.
दुर्घटना तब घटी जब सोमवार दोपहर को एक यात्री बस मधुबनी जिले के बसैठ के पास तालाब में गिर गई. बस दरभंगा से सीतामढ़ी जा रही थी.
आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बीबीसी को बताया, '' अब तक 36 शवों को निकाला जा चुका है. करीब आधा दर्जन शवों के अभी और तालाब में होने की आशंका है.''
अनिरुद्ध कुमार के मुताबिक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के गोताखोर तालाब से शवों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं.
दुर्घटनाग्रस्त बस को तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. हादसे में दस लोग घायल भी हुए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग ने मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की मुआवज़ा राशि देने की घोषणा की है.
वहीं स्थानीय समाचार चैनल बस में करीब पचास लोगों के सवार होने की बात कह रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक राहत और बचाव कार्य शुरु करने में हुई कथित देरी के कारण घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हंगामा भी किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Comments
Post a Comment